सच कहूं तो ब्रायन केंड्रिक और कैलिस्टो के बीच का मुकाबला कमाल का था। लेकिन अंत में बैरन कॉर्बिन ने बिना मतलब दखल देकर पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया एयर इस वजह से डिसक्वालिफिकेशन से कैलिस्टो की हार हुई। क्रूज़रवेट डिवीज़न रॉ के स्तर का नहीं रह पाई है और उसके पहले चैंपियन टीजे पर्किन्स ने सभी को निराश किया है। WWE क्रूज़रवेट क्लासिक में पर्किन्स कमाल के थे, लेकिन मुख्य रॉस्टर में उनका प्रदर्शन इस स्तर का नहीं रहा है। केंड्रिक ने पिछले महीने पर्किन्स को हराकर WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती थी। उनका हील रूप काफी अच्छा रहा है, लेकिन अहम पे-पर-व्यू को बिना मतलब के DQ से ख़त्म करने से उन्हें नुकसान हुआ है। केंड्रिक और क्रूज़रवेट डिवीज़न दोनों कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं।
Edited by Staff Editor