साशा बैंक्स ने 5 ऑन 5 मैच में अच्छा काम किया लेकिन जल्दी बाहर होने के कारण उनका नाम लिस्ट के इस हिस्से में हैं। साशा बैंक्स पिछले पे-पर-व्यू हैल इन ए शैल पर शार्लेट के खिलाफ खिलाफ उतरी थी और यहाँ पर पर वे बाहर होनेवाली चौथी महिला थी। वे नताल्या पर बैकस्टाब्बेर की कोशिश कर रही थी लेकिन एलैक्सा ब्लिस की मदद से नताल्या इससे छूटने में कामयाब हुई और साशा बैंक्स को एलिमिनेट कर दिया। इस एलिमिनेशन से दोनों साशा बैंक्स और दर्शक चौंक उठे।
Edited by Staff Editor