न्यू डे खुशनसीब हैं उनका ख़राब प्रदर्शन यहाँ पर किसी को याद नहीं रहेगा। ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच से उम्मीद थी की या एक दशक बाद हो रहे मुकाबले में रोमांच डालेगी, लेकिन इसके उल्ट ब्रॉक लैसनर अपने से 10 साल से ज्यादा उम्र के रैसलर के सामने 2 मिनट भी नहीं टिक सकें। गोल्डबर्ग ने मैच के शुरू से ही इसमें अपनी पकड़ बना ली। उन्होंने पहले एक स्पीयर दिया और फिर दूसरा। जब गोल्डबर्ग ने लैसनर को उठाकर जैकहैमर देने लगे तब पॉल हेमैन का चेहरा पूरी कहानी बयान कर रहा था। पूर्व WWE, NJPW और UFC चैंपियन के लिए ये बुरी रात थी। इसे शायद वे ना भूल सकें
Edited by Staff Editor