ड्राफ्ट के बाद जब ब्रौन ने रॉ पर स्क्वाश मैच शुरू किये तब दर्शकों ने उनपर आरोप लगाए की ऐसा वे अपनी खराब रैसलिंग काबिलियत छुपाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन कल रात के शो के बाद दर्शकों को मानना होगा की स्ट्रोमन को दिया गया पुश काम में आया। स्ट्रोमन स्मैकडाउन के लिए केवल खतरा ही नहीं बल्कि टीम रॉ के ब्रह्मास्त्र भी साबित हुई। स्ट्रोमन का मैच कमाल का हुआ उन्होंने टीम स्मैकडाउन के कई सदस्यों को बाहर किया और ऐसा लगा की उन्हें कोई रोक नहीं सकता। उनका एलिमिनेशन तब हुआ जब रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दिया और शेन मैकमैहन ने उन्हें अनाउंस टेबल पर एल्बो ड्राप दिया। वैसे स्ट्रोमन 10 काउंट को मात दे सकते थे अगर रिंग के नीचे से जेम्स एल्सवर्थ उनका पैर न पकड़ते तो।
Edited by Staff Editor