रैसलमेनिया के बाद जबसे मायर्स ने रॉ पर मिज़ का साथ देना शुरू किया है, तबसे मिज़ के खेल में काफी सुधार आया है। WWE के बोनी और क्लयद भी स्मैकडाउन के टॉप पर पहुंच गए हैं एयर मायर्स ने कई मौकों पर अपने पति को इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाए रखने में मदद की है। जिसमे स्मैकडाउन का 900 वां एपिसोड भी है जहाँ पर मिज़ ने डॉल्फ ज़िगलर को मात दी। सर्वाइवर सीरीज पर किसी को उम्मीद नहीं थी की मिज़ अपना केHकिताब बचा लेंगे। सभी को उम्मीद ये थी की मिज़ ने ख़िताब वापस इसलिए जीता है ताकि ज़ेन सर्वाइवर सीरीज पर हील को हराकर ख़िताब जीत लें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मायर्स के दखल के कारण मिज़ ने सेमी जेन को हरा दिया। अगर मिज़ इसी स्तर से बढ़ते गये तो क्या वे एक दिन स्मैकडाउन के टॉप स्टार बन सकते हैं?
Edited by Staff Editor