Survivor Series किक ऑफ पर एंजो vs कलिस्टो मैच के पांच संभावित परिणाम

b92a2-1510773998-500

सर्वाइवर सीरीज के किकऑफ शो में कलिस्टो और एन्जो अमोरे अपने बीच के इस तनाव को आखिरकार रिंग में समाप्त करेंगे। इस मैच से पहले आपको बताते चले कि अक्टूबर में क्रूजरवेट डिवीज़न का हिस्सा बने कलिस्टो ने अगले ही हफ्ते रॉ पर एन्जो को हराकर उनसे क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि एन्जो ने उनसे ये महज 13 दिनों में TLC पर एक धोखे की मदद से दोबारा जीत ली थी। नज़र डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिनके आधार पर ये मैच खत्म हो सकता है।


#1 नेविल की वजह से एक नो कांटेस्ट हो जाए

लगभग 1 महीना पहले नेविल ने एक दिन WWE से बाहर जाना बेहतर समझा क्योंकि एन्जो के हाथों रॉ पर दोबारा हारने वाली कहानी उन्हें सही नहीं लगी। PWInsider की हालिया खबर ये बताती है कि उनकी WWE के साथ बातचीत अच्छी रही है, और अगर ये सही है तो हम उन्हें जल्द वापसी करते हुए देख सकते हैं। उम्मीद है कि सर्वाइवर सीरीज पर वापसी करे और एन्जो को पीटना शुरू कर दे, या फिर कलिस्टो को ही। अब वो एक ऐसे रैसलर की तरह बताए जाते थे जिसको सिर्फ खुद से और अपनी चैंपियनशिप से प्यार था, तो उनकी वापसी पर हम उनका बेबीफेस या हील, दोनों ही लुक देख सकते हैं। #2 ये 5 बनाम 5 वाला मैच बन जाए 935e2-1510774579-500 सर्वाइवर सीरीज इस साल 6 घंटे का एक लम्बा शो है जिसमें से 2 घंटे सिर्फ किकऑफ को दिए जाएंगे। अब तक इसके लिए सिर्फ ये एक मैच ही बताया गया है। लोग अमूमन किकऑफ को उसके मैचेज़ के लिए देखते हैं, और अगर उन्हें फिर से यही शो देखना पड़ेगा तो उसका लाभ क्या है? पहले पहल इसे एक 5 बनाम 5 लोगों का एक मैच बनाने का प्रयास था, लेकिन 23 अक्टूबर वाली रॉ पर हुए एक ऐसे ही मैच में फैंस की दिलचस्पी कम दिखी, जिसकी वजह से इसे सर्वाइवर सीरीज पर नहीं किया गया। #3 एन्जो बेइमानी से मैच जीतेंगे f1c2c-1510774651-500 इस साल नवंबर में जब WWE इंग्लैंड का टूर करके आई है, तब टाइलर बेट के साथ हुए अपने मैच में उनकी जीत एकदम सही थी, वरना बाकी मैचेज़ में उनकी जीत या तो किसी के द्वारा खलल डालने से या फिर रेफरी द्वारा अनभिज्ञ होने के कारण हुई है। अब उनकी दोनों चैंपियनशिप वाली जीतों को ही ले लीजिए, तो उन्होंने नैविल को एक लो ब्लो देकर NO MERCY पर टाइटल जीता, और कलिस्तो की आंखों में उंगली डालकर TLC पर टाइटल अपने नाम किया। अब इसके साथ ही ड्रू गुलैक भी उनके साथ होंगे तो ये तो लाज़मी है कि उनका इस मैच के अंत में कुछ योगदान ज़रूर रहेगा। #4 कलिस्टो की जीत होती है b20f3-1510774834-500 कलिस्तो 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं और उसके लिए उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो तथा रायबैक जैसे रैसलर्स को हराया है तो उनके लिए भला एन्जो अमोरे क्या हैं? एक्सट्रीम रूल्स 2016 में रुसेव के हाथों चैंपियनशिप हारने से पहले कम्पनी उनके बारे में बहुत सोचती थी, पर अब एक स्टोरीलाइन से पहले कम्पनी उनके बारे में कम ही सोचती थी। अब एक तरफ तो वो TLC पर अपना टाइटल हार चुके हैं, और अगर कम्पनी उनके बारे में सोच सकती है तो उन्हें इस पे-पर-व्यू में जीत दर्ज करनी ही होगी, वरना वो भुला दिए जाएंगे। #5 नए क्रूज़रवेटस दखलंदाजी करे 6a0f2-1510774903-500 जब से रॉकस्टार स्प्ड ने इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ा है तबसे ये कयास लग रहे हैं कि वो WWE के साथ काम कर सकते हैं। ऐसी खबरें इसलिए भी थी क्योंकि उन्होंने पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धता बताई थी जिनमें से एक तारीख इस शो के दिन की भी थी, हालांकि उन्होंने बाद में वो ट्वीट हटा दिया था। एक दूसरे रैसलर हैं हिडिओ जो रैसेलमेनिया 31 पर आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा थे और उसके इलावा जुलाई 2014 से साइन करने के बावजूद वो चोटिल होकर बाहर हैं। अगर इनमें से कोई भी आता है तो उसका फायदा एन्जो अपने लिए जीत दर्ज करके उठाएंगे, लेकिन क्या हो अगर अगले दिन ये दोनों उनको चैलेंज करने आ जाएं। लेखक: डैनी हार्ट. अनुवादक: अमित शुक्ला