WWE स्मैकडाउन के चैंपियन जिंदर महल ने मंडे नाइट रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए चैलैंज किया है लेकिन अभी तक इनके मैच को तय नहीं किया है।। वहीं पीट रोसेनबर्ग ने TLC 2017 के प्री-शो में बातों ही बातों में साफ कर दिया की रॉ और स्मैकडाउन का मैच सर्वाइवर सीरीज में होगा। 17 अक्टूबर के एपिसोड में ब्लू ब्रांड के चैंपियन जिंदर महल रिंग के बीच में एलान किया था कि वो स्मैकडाउन के सभी बड़े रैसलर को हरा चुके है और अब ब्लू ब्रांड में उनका कोई विरोधी नहीं है , जिसके बाद उन्होंने लैसनर को चैलेंज किया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि चैंपियन Vs चैंपियन मैच सर्वाइवर सीरीज में हो सकता है। TLC पीपीवी के प्री-शो के दौरान माइक रोसेनबर्ग ने WWE के लिए नवंबर का महीना काफी शानदार बताया। क्योंकि उस वक्त 30वीं सर्वाइवर सीरीज होनी है। वहीं रोसेनबर्ग ने एलान किया कि फैंस को एक बार फिर से सर्वाइवर सीरीज में दोनों ब्रांड का मैच देखने को मिलेगा, जैसा पिछले साल हुआ था। जिससे साफ हो गया कि 5 सुपरस्टार्स रेड ब्रांड के होंगे और 5 सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड के इस मैच में हिस्सा लेंगे। WWE ने भी सर्वाइवर सीरीज का प्रोमो लॉन्च किया है।
It's #RAW vs. #SDLive at @WWE #SurvivorSeries LIVE Sunday, November 19 at 7e/4p only on the award-winning @WWENetwork! pic.twitter.com/54cbPYhFpj
— WWE (@WWE) October 22, 2017
खैर, जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है कि जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर का मैच सर्वाइवर सीरीज में हो सकता है , अभी तक इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। वहीं एजे स्टाइल्स और फिन बैलर का भी रीमैच इस पीपीवी में हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रकार के मैच WWE फैंस के लिए सर्वाइवर सीरीज के लिए तैयार करती है और 5 ऑन 5 मैच में किस किस को मौका मिलता है।