13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को भारत दौरे पर आए जिंदर महल ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत करते हुए कहा था कि वो भविष्य में ब्रॉक लैसनर या फिर रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि WWE चैंपियन 'मॉडर्न डे महाराजा' की ये कामना जल्दी पूरी हो सकती है। WWE रॉ के दौरान एलान किया गया है कि कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एक स्पेशल चैलेंज कर सकते हैं। TOMORROW NIGHT @JinderMahal issues a #SurvivorSeries challenge, PLUS @REALBobbyRoode faces @HEELZiggler on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/mrnoPV2Jg7 — WWE (@WWE) October 17, 2017 हमने आपको पहले ही बताया था कि WWE सर्वाइवर सीरीज़ के लिए जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का एलान कर रही है। WWE इस मैच को सर्वाइवर सीरीज़ का मेन इवेंट मैच रख सकती है जोकि एक नॉन टाइटल मैच हो सकता है। शायद इसी का एलान कल जिंदर महल WWE स्मैकडाउन लाइव के दौरान कर सकते हैं। अफवाहों को सच मानें तो लैसनर और महल के बीच मैच हो सकता है लेकिन WWE का कोई भरोसा नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैच को लेकर कोई बड़ी घोषणा करें। पहला मौका होगा जब जिंदर महल का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ WWE रिंग में 1 ऑन 1 मैच में होगा। ब्रॉक लैसनर नो मर्सी के बाद से ही नजर नहीं आए हैं और वो ब्रेक पर चल रहे हैं। द बीस्ट को WWE ने अभी तक सर्वाइवर सीरीज़ के लिए आधिकारिक तौर पर एडवर्टाइज़ नहीं किया है। जिंदर महल के स्पेशल चैलेंज के अलावा कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के बीच मैच भी होगा। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। सर्वाइवर सीरीज़ अपने ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैचों के लिए फेमस हैं, जिनमें रॉ और स्मैकडाउन की टीमों के बीच मुकाबला होता है।