5 स्टार मैच
द न्यू डे की टीम जबरदस्त मैच लड़ने के लिए जानी जाती है। हाल ही के पीपीवी में द उसोज़ के उनके मैच ने शो में चार चांद लगा दिए थे। वो रैसलिंग जगत की बाकी टीमों के लिए किसी बड़े उदाहरण की तरह है। द शील्ड की टीम का काबिलियत हर कोई जानता है और सभी को अंदाजा है कि वो तीनों सुपरस्टार किसी भी विरोधी के लिए कितने घातक साबित हो सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में डैब्यू करने वाली द शील्ड एक बार फिर इसी पीपीवी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Edited by Staff Editor