NXT की फेमस टैग टीम कै डैब्यू
सर्वाइवर सीरीज़ बड़ी वापसी और फेमस सुपरस्टार्स के डैब्यू के लिए फेमस रहा है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ में पेज की वापसी देखने को मिलेगी, लेकिन पेज के अलावा एक दूसरी टीम मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकती है। ऑथर्स ऑफ पेन WWE NXT की फेमस टैग टीम रही है, जिन्होंने शो में अच्छे मैच दिए हैं। ऑथर्स ऑफ पेन NXT वॉरगेम्स के ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच का हिस्सा हैं, जोकि एक वॉरगेम मैच होगा। क्या हो अगर ऑथर्स ऑफ पेन, शील्ड और न्यू डे के मैच में दखल दें। उनके लिए इससे बड़ा डैब्यू शायद हो भी नहीं सकता।
Edited by Staff Editor