बेनतीजा
जब रिंग में एक साथ द शील्ड और द न्यू डे की टीम हो, तो वहां कैसा एक्शन देखने को मिलेगा इस बात का अंदाजा कोई भी आसानी के साथ लगा सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ का ये मैच एक फिजिकल मैच होने वाला है। सभी 6 सुपरस्टार्स रिंग के अंदर लड़ने के साथ-साथ रिंग के बाहर भी अपने जौहर दिखाएंगे। दोनों ही टीमें WWE की सबसे खास टीमों में से हैं। ऐसे में WWE किसी 1 को हरवाने की बजाय इस मैच को बेनतीजा रख सकती है। इस कारण कोई भी टीम अपना मूमेंटम नहीं खो पाएगी।
Edited by Staff Editor