द शील्ड की शानदार जीत
रोमन रेंस WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार हैं, इस बात को चाहे कोई माने या नहीं। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस भी कंपनी के लिए बेहद खास हैं। तीनों ही सुपरस्टार्स पूर्व चैंपियन रह चुके हैं और फैंस को अपनी ओर खींचने का माद्दा रखते हैं। अगले साल के रैसलमेनिया में रोमन रेंस को लेकर WWE बड़ा सोच रही है, ऐसे में मैच में द शील्ड को मजबूत दिखाया जा सकता है और जीत ट्रिपल पावरबॉम्ब के जरिए कराई जा सकती है।
Edited by Staff Editor