#ब्रे वायट
ये मैच होना नामुमकिन है। लेकिन फिर भी ब्रे वायट को इस लिस्ट में रखा गया है। ब्रे वायट के लिए ये साल काफी गंदा रहा है। उनकी एक भी स्टोरीलाइन अच्छी नहीं चली है। ब्रे वायट एक अच्छे रैसलर है। वो रोमन रेंस को अच्छी चुनौती दे सकते है। और ये वायट के लिए अच्छा कमबैक भी साबित हो सकता है। अगर ये मैच होता है तो फिर मजा जरूर आएगा।
Edited by PANKAJ