#मैकइंटायर
मैकइंटायर को इस समय रॉ का फ्यूचर माना जा रहा है। उन्हें इसी वजह से अच्छा पुश दिया जा रहा है। अभी वो शील्ड के साथ ही अच्छी फ्यूड में शामिल है। उनके पास ताकत के साथ-साथ स्किल भी काफी अच्छी है। सर्वाइवर सीरीज के बड़े मंच में WWE उनके बारे में सोच सकता है। रोमन रेंस को वो जबरदस्त चुनौती दे सकते है। WWE को इस मैच के बारे में सोचना चाहिए।
Edited by PANKAJ