#डीन एंब्रोज
रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के बीच सर्वाइवर सीरीज में मैच होता है तो फिर शो में चार चांद लग जाएंगे। हालांकि अभी इस मैच के होने की उम्मीद कम है। लेकिन कभी भी डीन एंब्रोज हील टर्न ले सकते है। और अगर ऐसा होगा तो फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। डीन एंब्रोज डिजर्व भी करते है। इन दोनों के बीच पहले भी अच्छे मैच हुए है।
Edited by PANKAJ