WWE Survivor Series 2020 में 3 चीजें जो होनी चाहिए और 2 जो नही होनी चाहिए 

रोमन रेंस & ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस & ड्रू मैकइंटायर

1- WWE Survivor Series 2020 में नही होनी चाहिए: एक ब्रांड दोनों ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच जीत जाए

WWE Survivor Series 2020
WWE Survivor Series 2020

WWE Survivor Series 2020 में दो ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें, पहले मैच में WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 5-5 विमेंस सुपरस्टार्स भिड़ने वाली है जबकि दूसरे मैच में दोनों ब्रांड्स के मेंस सुपरस्टार्स भिड़ने वाले हैं।

अगर कोई एक ब्रांड ये दोनों मैच जीतने में कामयाब रहता है तो इससे दूसरे ब्रांड को काफी नुकसान होने वाला है। इसलिए अगर इन मैचों के दोनों कोई सुपरस्टार धोखा देकर अपनी टीम को हराता है तो अलग बात है लेकिन अगर इन दोनों मैचों का क्लीन अंत होना है तो दोनों टीमों को एक-एक मैच जरूर जिताना चाहिए।

1- WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए: द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल में द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस दखल दें

ब्रे वायट & एलेक्सा ब्लिस
ब्रे वायट & एलेक्सा ब्लिस

WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सेरेमनी होना है जहां कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें, ब्रे वायट ने पिछले कुछ हफ्तों में फिनोम के साथ फ्यूड होने के संकेत दिए थे। इसके अलावा कई बैकस्टेज रिपोर्ट्स में भी द अंडरटेकर vs द फीन्ड के बीच फ्यूड होने की बात कही गई थी।

अगर सचमुच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड होना है तो इस फ्यूड के शुरूआत के लिए Survivor Series 2020 से बेहतर कोई जगह नही हो सकती। इसलिए Survivor Series 2020 में फाइनल फेयरवेल के दौरान द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस को जरूर दखल देना चाहिए।

Quick Links