WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में अब बहुत ही कम समय रह गया है और WWE ने भी पीपीवी के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली है। शो का मैचकार्ड पूरी तरह से तैयार है और कुछ बदलाव ऐसे हैं, जोकि अंतिम समय तक देखने को मिल सकते हैं। Survivor Series 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को लाइव आएगा।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो रोमन रेंस ने अभी तक WWE में हासिल नहीं की है
इस पीपीवी के लिए WWE ने कुल मिलाकर 6 मैचों का ऐलान कर दिया है। इसमें 4 मुकाबले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के चैंपियंस के बीच होंगे। इसके अलावा Survivor Series में दो (मेंस और विमेंस) ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच भी होने वाले हैं।
साथ ही में WWE ने ऐलान कर दिया है कि द अंडरटेकर का फेयरवेल भी Survivor Series में ही होगा। Survivor Series WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक हैं और इस वजह से इसमें काफी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की
इस साल भी ऐसा ही हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी चीजों के बारे में जानेंगे जिनके तैयारी शायद WWE Survivor Series में सभी को चौंकाने के लिए कर रही होगी।
#) द रेट्रीब्यूशन के कारण टीम Raw की Survivor Series मैच में हार
हाल ही में रॉ (Raw) के एपिसोड में द रेट्रीब्यूशन ने 8 मैन टैग टीम मैच में टीम Raw के चार सदस्य (कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल) को शिकस्त दी थी। इसके अलावा रेट्रीब्यूशन के कारण ही विमेंस टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ। Raw में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अब रेट्रीब्यूशन रुकेंगे नहीं और वो बवाल मचाना जारी रख सकते हैं।
Survivor Series में वो टीम Raw और टीम SmackDown के मैच में दखल देते हुए फिर से तबाही मचा सकते हैं और इस वजह से अगर टीम Raw को हार मिलती है तो हर कोई हैरान हो जाएगा। वैसे भी किसी भी पीपीवी में अभी तक रेट्रीब्यूशन का कहर देखने को नहीं मिला और रॉ में मिले मोमेंटम के बाद इसकी उम्मीद काफी हद तक बढ़ गई है।