सर्वाइवर सीरीज के मैचों की स्थिति जो इस समय लग रही है वैसी पहले नहीं थी। जब शुरुआत में मैच को सेट किया गया बनाए गए थे तो लोगों ने उनपर सवाल खड़े किए थे, खासतौर पर जिंदर महल बनाम ब्रॉक लैसनर, या नटालिया बनाम एलेक्सा ब्लिस। इन मैचों की वजह से फैंस
WWE को ट्रोल करने लगे, लेकिन फिर बदलते वक्त के साथ कम्पनी ने अपने तरीके बेहतर किए और आज जो मैच हैं वो कमाल हैं।
यहां ये भी लगता है कि कहीं ये विंस की चाल तो नहीं थी, और ये इस बात का पुख्ता सबूत है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है, खासतौर पर जिस तरह कम्पनी ने कुछ दिन रहते ही सारा शो ही बदल कर रख दिया। अब जब मैचों के इस स्तर के हो चले हैं तो हम ये उम्मीद करते हैं कि वो अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन भी करेंगे। आज हम बात कर रहे हैं उन 4 कारणों की जो इस शो को धमाकेदार बनाते हैं।
Published 17 Nov 2017, 10:41 IST