#1 ड्रीम मैच
एजे स्टाइल्स एक बेहतरीन रैसलर हैं, और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्होंने जिंदर महल को एक फिनोिमनल फोरआर्म देकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वो पहले टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन फिर कम्पनी ने जिंदर बनाम ब्रॉक में जब किसी का रुझान नहीं पाया तो उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। इसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज में एक नई ऊर्जा सी आ गई है। जिंदर महल एक प्रयोग के योग्य चैंपियन थे और उसकी वजह ये थी कि WWE भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही थी, लेकिन रिंग में वो वैसा धमाल नहीं कर पा रहे थे जैसी उम्मीद थी और फिर उनके और ब्रॉक के बीच मैच एक निराशा से भरा हुआ होता। अब जब ये दो ज़बरदस्त रैसलर्स एक ही रिंग में होंगे तो हम ये उम्मीद करते हैं कि वो धमाल मचाएंगे, और अगर WWE ने इसे सही से बुक किया तो ये साल के सबसे अच्छे मैच का दावेदार भी हो सकता है। उम्मीद करते हैं कि ये एक 5* मैच प्रदान करेंगे।