#2 शार्लेट vs एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस ने स्वयं को लगातार साबित किया है ना सिर्फ रिंग में बल्कि माइक पर भी और उन्होंने हमेशा अच्छे ही मैच दिए हैं। इसलिए सर्वाइवर सीरीज पर उनका मैच तो बनता था, और इस मैच से पहले उनके द्वारा चैंपियनशिप हार जाना तो संभावित ही नहीं था। इसके साथ जैसे ही नटालिया को चैंपियन बनाया गया और उनका ब्लिस के साथ मुकाबला बना, लोगों की गलत प्रतिक्रियाओं ने WWE को इसके खिलाफ कुछ करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जब बैकी लिंच को स्मैकडाउन विमेंस टीम का कप्तान चुना गया तो ये लगभग तय था कि ये विमेंस टाइटल सर्वाइवर सीरीज से पहले शार्लेट ही जीतेंगी। जो स्टार पावर शार्लेट अपनी उपस्थिति से दर्ज करवाती हैं वो नटालिया तो नहीं कर सकती। वैसे भी ये मैच बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि रिंग में ये दोनों ही धमाल करती हैं।