#3 बड़ी स्टार पावर
ऐसा नहीं है कि पहले के सुपरस्टार्स में कुछ कमी थी, लेकिन अब ट्रिपल एच, रोमन रेंस और जॉन सीना के इस शो से जुड़ने के बाद इस शो की वैल्यू और भी बढ़ गई है। रोमन रेंस को कई फैंस अमूमन बहुत बू करते हैं लेकिन एक तरफ जहां ऐसा होता है तो वहीं इस साल ब्रॉन स्ट्रोमन के साथ हुई उनकी फाइटस ने पूरे साल लोगों का ध्यान उनपर बनाए रखा, और उनका आना इस शो को कमाल बनाता है। ट्रिपल एच एक लंबे समय के बाद WWE टीवी पर आ रहे हैं, और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करते हैं? क्या वो अपनी ही टीम के साथी कर्ट एंगल पर आघात करके उनके साथ रैसेलमेनिया पर लड़ेंगे या फिर वो शेन के साथ एक लड़ाई लड़ेंगे? अगर इस मैच में किसी तरह से केविन ओवंस, सैमी जेन, केन और ब्रे वायट को जोड़ ले तो क्या धमाल होगा? खैर तब की तब सोचेंगे, अभी के लिए ये धुरंधर ही काफी हैं।