#4 शील्ड का रीयूनियन
एक समय तक स्थिति कुछ ऐसी थी कि शील्ड के 2 साथी डीन और सैथ, उसोस से भिड़ने वाले थे, लेकिन फिर तभी एक दिन रॉ टैग टीम टाइटल मैच के दौरान न्यू डे ने एंट्री की और उनके द्वारा ध्यान भटकाए जाने का फायदा द बार ने उठा लिया जिसकी वजह से वो टैग टीम चैंपियन बन गए। अब इस वजह से जहां पहले एक ही मैच हो रहा था वहीं अब 2 मैच हो रहे हैं, द उसोस बनाम द बार और द न्यू डे बनाम द शील्ड। अब जब रोमन रेंस भी वापस आ गए हैं तो ये एक 3 ऑन 3 का मैच बन गया है और फैंस इसके लिए उत्साहित हैं। इन दोनों टीम्स ने एक दूसरे संग कभी भी लड़ाई नहीं की है तो लोग इस लड़ाई को देखने के लिए उत्सुक होंगे, और शायद इसी वजह से लोग रोमन को चीयर करने लगे, लेकिन उसके बारे में बाद में सोचेंगे, अभी तो इस अद्भुत मैच का आनंद सर्वाइवर सीरीज पर लेते हैं।