सर्वाइवर सीरीज के मैचों की स्थिति जो इस समय लग रही है वैसी पहले नहीं थी। जब शुरुआत में मैच को सेट किया गया बनाए गए थे तो लोगों ने उनपर सवाल खड़े किए थे, खासतौर पर जिंदर महल बनाम ब्रॉक लैसनर, या नटालिया बनाम एलेक्सा ब्लिस। इन मैचों की वजह से फैंस WWE को ट्रोल करने लगे, लेकिन फिर बदलते वक्त के साथ कम्पनी ने अपने तरीके बेहतर किए और आज जो मैच हैं वो कमाल हैं। यहां ये भी लगता है कि कहीं ये विंस की चाल तो नहीं थी, और ये इस बात का पुख्ता सबूत है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है, खासतौर पर जिस तरह कम्पनी ने कुछ दिन रहते ही सारा शो ही बदल कर रख दिया। अब जब मैचों के इस स्तर के हो चले हैं तो हम ये उम्मीद करते हैं कि वो अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन भी करेंगे। आज हम बात कर रहे हैं उन 4 कारणों की जो इस शो को धमाकेदार बनाते हैं।
#1 ड्रीम मैच
एजे स्टाइल्स एक बेहतरीन रैसलर हैं, और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्होंने जिंदर महल को एक फिनोिमनल फोरआर्म देकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वो पहले टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन फिर कम्पनी ने जिंदर बनाम ब्रॉक में जब किसी का रुझान नहीं पाया तो उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। इसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज में एक नई ऊर्जा सी आ गई है। जिंदर महल एक प्रयोग के योग्य चैंपियन थे और उसकी वजह ये थी कि WWE भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही थी, लेकिन रिंग में वो वैसा धमाल नहीं कर पा रहे थे जैसी उम्मीद थी और फिर उनके और ब्रॉक के बीच मैच एक निराशा से भरा हुआ होता। अब जब ये दो ज़बरदस्त रैसलर्स एक ही रिंग में होंगे तो हम ये उम्मीद करते हैं कि वो धमाल मचाएंगे, और अगर WWE ने इसे सही से बुक किया तो ये साल के सबसे अच्छे मैच का दावेदार भी हो सकता है। उम्मीद करते हैं कि ये एक 5* मैच प्रदान करेंगे।
#2 शार्लेट vs एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस ने स्वयं को लगातार साबित किया है ना सिर्फ रिंग में बल्कि माइक पर भी और उन्होंने हमेशा अच्छे ही मैच दिए हैं। इसलिए सर्वाइवर सीरीज पर उनका मैच तो बनता था, और इस मैच से पहले उनके द्वारा चैंपियनशिप हार जाना तो संभावित ही नहीं था। इसके साथ जैसे ही नटालिया को चैंपियन बनाया गया और उनका ब्लिस के साथ मुकाबला बना, लोगों की गलत प्रतिक्रियाओं ने WWE को इसके खिलाफ कुछ करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जब बैकी लिंच को स्मैकडाउन विमेंस टीम का कप्तान चुना गया तो ये लगभग तय था कि ये विमेंस टाइटल सर्वाइवर सीरीज से पहले शार्लेट ही जीतेंगी। जो स्टार पावर शार्लेट अपनी उपस्थिति से दर्ज करवाती हैं वो नटालिया तो नहीं कर सकती। वैसे भी ये मैच बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि रिंग में ये दोनों ही धमाल करती हैं।
#3 बड़ी स्टार पावर
ऐसा नहीं है कि पहले के सुपरस्टार्स में कुछ कमी थी, लेकिन अब ट्रिपल एच, रोमन रेंस और जॉन सीना के इस शो से जुड़ने के बाद इस शो की वैल्यू और भी बढ़ गई है। रोमन रेंस को कई फैंस अमूमन बहुत बू करते हैं लेकिन एक तरफ जहां ऐसा होता है तो वहीं इस साल ब्रॉन स्ट्रोमन के साथ हुई उनकी फाइटस ने पूरे साल लोगों का ध्यान उनपर बनाए रखा, और उनका आना इस शो को कमाल बनाता है। ट्रिपल एच एक लंबे समय के बाद WWE टीवी पर आ रहे हैं, और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करते हैं? क्या वो अपनी ही टीम के साथी कर्ट एंगल पर आघात करके उनके साथ रैसेलमेनिया पर लड़ेंगे या फिर वो शेन के साथ एक लड़ाई लड़ेंगे? अगर इस मैच में किसी तरह से केविन ओवंस, सैमी जेन, केन और ब्रे वायट को जोड़ ले तो क्या धमाल होगा? खैर तब की तब सोचेंगे, अभी के लिए ये धुरंधर ही काफी हैं।
#4 शील्ड का रीयूनियन
एक समय तक स्थिति कुछ ऐसी थी कि शील्ड के 2 साथी डीन और सैथ, उसोस से भिड़ने वाले थे, लेकिन फिर तभी एक दिन रॉ टैग टीम टाइटल मैच के दौरान न्यू डे ने एंट्री की और उनके द्वारा ध्यान भटकाए जाने का फायदा द बार ने उठा लिया जिसकी वजह से वो टैग टीम चैंपियन बन गए। अब इस वजह से जहां पहले एक ही मैच हो रहा था वहीं अब 2 मैच हो रहे हैं, द उसोस बनाम द बार और द न्यू डे बनाम द शील्ड। अब जब रोमन रेंस भी वापस आ गए हैं तो ये एक 3 ऑन 3 का मैच बन गया है और फैंस इसके लिए उत्साहित हैं। इन दोनों टीम्स ने एक दूसरे संग कभी भी लड़ाई नहीं की है तो लोग इस लड़ाई को देखने के लिए उत्सुक होंगे, और शायद इसी वजह से लोग रोमन को चीयर करने लगे, लेकिन उसके बारे में बाद में सोचेंगे, अभी तो इस अद्भुत मैच का आनंद सर्वाइवर सीरीज पर लेते हैं।