जिंदर महल vs ब्रॉक लैसनर के संभावित मैच को लेकर अहम जानकारी सामने आई

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजैलेटर के डेव मैल्टजर ने सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के संभावित मैच को लेकर कुछ बैकस्टेज जानकारियां मुहैया करवाई हैं। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान WWE चैंपियन जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ में मैच के लिए चैलेंज किया है। ब्रॉक लैसनर, जिंदर महल के इस चैलेंज का जवाब अगले हफ्ते की रॉ में देंगे। डेव मैल्टज़र के मुताबिक, WWE ने काफी समय पहले यूनिवर्सल चैंपियन vs WWE चैंपियन के सर्वाइवर सीरीज़ के मैच के आइडिया के बारे में बात की थी। WWE मैनेजमेंट पहले से ही इस मैच को ज्यादा बड़ा मानकर नहीं चल रही है। इस मैच को बुक कराने के बारे में सोचा गया है ताकि रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया से पहले ब्रॉक लैसनर को ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिखाया जा सके। लगातार अफवाहें सामने आई हैं कि लैसनर का सामना रॉयल रम्बल में फिन बैलर और रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के साथ होगा। सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के संभावित मैच के अंत के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं सोचा गया है। जिंदर महल के हाथों ब्रॉक लैसनर की हार करवाने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि उन्होंने गोल्डबर्ग, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को मात दी है। वहीं बात करें जिंदर महल की हार की, तो उस वजह से स्मैकडाउन लाइव को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर मैच अगले हफ्ते बुक हो जाता है, तो डिसक्वालीफिकेशन के जरिए इस मैच का अंत दोनों ही शो और उनके सुपरस्टार्स के लिए अच्छा रह सकता है। ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने के केविन ओवंस के रिकॉर्ड को तोड़ा है। बतौर चैंपियन उन्होंने 200 दिनों से ज्यादा का आंकड़ा छू लिया है, वहीं केविन ओवंस 188 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन थे। जिंदर महल ने भी चैंपियन के रूप में 150 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने की वजह से उन्होंने ऐज, एडी गुरैरो जैसे सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।