पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराकर विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया और इसके साथ ही WWE सर्वाइवर सीरीज में होने वाले विमेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में एक स्पॉट खाली हो गया था। उसके बाद से ही इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे कि शायद निकी बैला या फिर पेज वापसी करते हुए स्मैकडाउन की टीम की अंतिम मेंबर बनेंगी। हालांकि शेन मैकमैहन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि उनकी टीम में आखिरी सदस्य और कोई नहीं बल्कि पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया होने वाली हैं, जोकि इस हफ्ते अपनी चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार गई थीं। शेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “नटालिया ने हारकर भी लड़ने का अच्छा जज्बा दिखाया और उसकी वजह से उन्हें स्मैकडाउन की विमेंस टीम के 5वें मेंबर के तौर पर शामिल किया जाता है। वो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली हैं।" Individual competition drives every #SDLive Superstar. Even in defeat, @NatbyNature proved herself to be a fierce competitor and will be an asset to Team Smackdown’s 5 on 5 #SurvivorSeries Team. Let’s go to work, Nattie. — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 18, 2017 सर्वाइवर सीरीज में जहां स्मैकडाउन की टीम में कप्तान बैकी लिंच, कार्मेला, टैमिना, नटालिया और नेओमी होंगी, तो रॉ की टीम में कप्तान एलिसा फॉक्स, बेली, साशा बैंक्स, नाया जैक्स और असुका होंगी। वैसे स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा होने के नाते नटालिया को चुनना एक अच्छा फैसला है, लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि WWE इस आखिरी स्पॉट के लिए पेज को चुनेगी। इस बात को और जोर तब मिला, जब उन्हें इस हफ्ते हुए रॉ के दौरान बैकस्टेज देखा गया था। हालांकि अब देखना होगा कि क्या पेज सर्वाइवर सीरीज में चौंकाने वाली वापसी करते हुए किसी एक टीम की हार में बड़ा किरदार निभाएंगी, या फिर अभी फैंस को उनकी वापसी के लिए और इंतजार करना होगा।