आज हुई मंडे नाइट रॉ में सर्वाइवर सीरीज के लिए चौंकाने वाला एलान हुआ, जिसमें द गेम ट्रिपल एच ने हैरान करने वाली वापसी करते हुए इस बात का एलान किया कि वो स्मैकडाउन के खिलाफ होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ में चोटिल जेसन जॉर्डन की जगह लेंगे। इस एलान के बाद हर जगह से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और ब्लू ब्रांड के कमिश्नर और टीम स्मैकडाउन के कप्तान शेन मैकमैहन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंनें ट्रिपल एच के इस एलान के बाद ट्वीट करते हुए रॉ पर निशाना साधा और कहा, "द गेम के टीम रॉ में शामिल होने से उन्हें मजबूती जरूर मिलेगी, लेकिन सर्वाइवर सीरीज में वो टीम ब्लू से पीछे ही रहेंगे। इसके पीछे की एक ही वजह है और वो यह कि टीम रॉ में न तो कोई तालमेल है और साथ ही में वहां के टीम मेंबर में काफी घमंड भी है, जिसका नुकसान उन्हें पीपीवी में हो सकता है।" Team #Raw certainly upped it’s “Game” tonight! But will fall @WWE#SurvivorSeries due to lots of egos, dissension and a complete lack of team focus. Go Blue! — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 14, 2017 आपको बता दें कि जेसन जॉर्डन का मैच रॉ में ब्रे वायट के साथ हुआ था, जिसके दौरान वो चोटिल हो गए थे और इसके बाद कर्ट एंगल के पास इस बात का एलान करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था कि जॉर्डन सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इसके बाद ट्रिपल एच की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया और उन्होंने खुद को टीम रॉ में शामिल करने के बाद जेसन जॉर्डन को उनके पिता के सामने ही पेडीग्री दे दी। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है और देखना होगा कि टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन में से कौन सी टीम विजयी रहती है।