न्यू डे के कारण शील्ड के सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को पिछले हफ्ते सिजेरो और शेमस के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा था। उसके बाद से इन दोनों टैग टीम्स ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधना शुरू कर दिया था। आज हुई मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने करीब एक महीने बाद WWE टीवी पर वापसी की और उन्होंने शील्ड के अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर स्टेफनी मैकमैहन से सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे के खिलाफ मैच की मांग की। अब उनका मैच कंफर्म हो गया है, तो न्यू डे ने एक बार फिर शील्ड पर निशाना साधा। बिग ई ने ट्वीट करते हुए शील्ड का मजाक बनाया, फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं। Suffering succotash! We, The New Day, accept the Shield’s challenge at Survivor Series but request that all shock-absorbing body armor including (but not limited to) protective vests, shoulder pads, and heavy wool sweaters be disallowed for competitive use. — ShinigamE (@WWEBigE) November 14, 2017 हालांकि इस बार शील्ड भी पीछे नहीं हटी और रॉ में द मिज, सिजेरो और शेमस को हराने के बाद WWE.com के साथ बातचीत के दौरान शील्ड ने कहा, "न्यू डे को बार करना पसंद है, लोगों का मजाक करना पसंद है, लेकिन हमें सिर्फ लड़ना ही पसंद है। अगर सीधा बोले तो न्यू डे हमारे लेवल के ही नहीं है और सर्वाइवर सीरीज में हम उन्हें हराकर वापस बी शो में भेज देंगे।" अब 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को होने वाले सर्वाइवर सीरीज में शील्ड और न्यू डे के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि साल 2014 में हुए पेबैक के बाद यह पहला मौका जब शील्ड किसी पीपीवी में एक साथ टीम के तौर पर लड़ते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले टीएलसी पीपीवी में शील्ड का सामना द मिज, सिजेरो, शेमस, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होना था, लेकिन पीपीवी से एक हफ्ते पहले बीमार होने के कारण रेंस को टीएलसी से हटना पड़ा था और उन्होंने मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में ही वापसी की।