आज हुई मंडे नाइट रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रिंग में आकर इस बात का एलान किया कि उनके बेटे जेसन जॉर्डन चोटिल होने के कारण सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि इसके बाद ट्रिपल एच ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए खुद को रॉ की सर्वाइवर सीरीज टीम में शामिल किया। कर्ट एंगल ने टीम रॉ के लगभग सभी सदस्यों को किसी न किसी मैच में बुक कर ही दिया था। फिन बैलर और समोआ जो ने एक साथ टीम बनाई और द क्लब का सामना किया, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन का मैच मेन इवेंट में हुआ और इसके अलावा जेसन जॉर्डन का मैच ब्रे वायट के साथ हुआ। वायट के साथ मैच के दौरान जॉर्डन के पैर में चोट लग गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने ब्रे को पिन करते हुए जीत हासिल की। हालांकि मैच के बाद ब्रे ने जॉर्डन के ऊपर अटैक कर दिया। .@TripleH announced himself as the 5th member of TEAM #RAW at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/AYHdA7UrHc — WWE (@WWE) November 14, 2017 जॉर्डन के चोटिल होने के बाद कर्ट एंगल के पास रिंग में आकर इस बात का एलान करने के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं था, लेकिन स्टेफनी मैकमैहन ने आकर एंगल को बिना समय बर्बाद किए अपना फैसला सुनाने के लिए कहा। उसी वक्त ट्रिपल एच ने खुद रॉ में वापसी करते हुए इस बात का एलान किया कि वो टीम रॉ के 5वें सदस्य होंगे। इसके बाद ट्रिपल एच ने एंगल के सामने ही उनके बेटे जॉर्डन को पेडीग्री दे दिया। THIS SUNDAY: Just look at this.#SurvivorSeries pic.twitter.com/3KbE1LNEPr — WWE (@WWE) November 14, 2017 अब 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में जहां टीम रॉ की तरफ से कर्ट एंगल, ट्रिपल एच, समोआ जो, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे, तो स्मैकडाउन की तरफ से शेन मैकमैहन, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड होंगे।