WWE सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन की मेंस टीम के बीच एक शानदार 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में रॉ की टीम के जीतने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। दरअसल रॉ की जीतने के बाद उनकी टीम में सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच ही बचे थे। हालांकि स्ट्रोमैन इस सोच में पड़े हुए थे कि आखिर हंटर ने कर्ट एंगल को धोखा क्यों दिया? Lesson learned: DON'T MESS WITH @BraunStrowman! #SurvivorSeries pic.twitter.com/rdQlkCTysw — WWE (@WWE) November 20, 2017 स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच को धमकी देदी और जब वो जाने लगे, तो द गेम ने पीछे से स्ट्रोमैन को पेडीग्री देने की कोशिश की। हालांकि वो इसमें नाकाम हुए और स्ट्रोमैन ने इसके जवाब में एक नहीं बल्कि वो पावरस्लैम दिए। "IF YOU EVER TRY TO CROSS ME AGAIN...YOU WILL NEVER PLAY THIS GAME AGAIN!" - @BraunStrowman to @TripleH #SurvivorSeries pic.twitter.com/TyRdgGEkDj — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017 फैंस को बता दें कि जब स्मैकडाउन की टीम में सिर्फ शेन मैकमैहन ही बचे थे, तो कर्ट एंगल ने उन्हें एंकल लॉक में फंसा लिया था और शेन जब टैप करने ही वाले थे, तो एक दम से ही ट्रिपल एच ने पीछे से आकर कर्ट एंगल को पेडीग्री दी, उसके बाद उन्होंने शेन को एंगल के ऊपर रखकर उन्हें पिन करके मैच से बाहर किया। IT'S OVER! @TripleH wanted to do things HIMSELF as he hits @shanemcmahon with the #Pedigree to give Team #RAW the victory! #SurvivorSeries pic.twitter.com/tjl3DuB9hd — WWE (@WWE) November 20, 2017 इसके बाद ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को पेडीग्री दी और उन्हें पिन करते हुए रॉ को इस मैच में विजयी बनाया। हालांकि जिस तरह से पहले हंटर द्वारा एंगल को पेडीग्री देना और फिर स्ट्रोमैन ट्रिपल एच के ऊपर हमला करने का क्या नतीजा निकलता है। जो भी हों, कल होने वाली रॉ में बहुत सी नई कहानियों के ऊपर से पर्दे उठ सकते हैं।