WWE सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन की मेंस टीम के बीच एक शानदार 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में रॉ की टीम के जीतने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। दरअसल रॉ की जीतने के बाद उनकी टीम में सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच ही बचे थे। हालांकि स्ट्रोमैन इस सोच में पड़े हुए थे कि आखिर हंटर ने कर्ट एंगल को धोखा क्यों दिया?
स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच को धमकी देदी और जब वो जाने लगे, तो द गेम ने पीछे से स्ट्रोमैन को पेडीग्री देने की कोशिश की। हालांकि वो इसमें नाकाम हुए और स्ट्रोमैन ने इसके जवाब में एक नहीं बल्कि वो पावरस्लैम दिए।
फैंस को बता दें कि जब स्मैकडाउन की टीम में सिर्फ शेन मैकमैहन ही बचे थे, तो कर्ट एंगल ने उन्हें एंकल लॉक में फंसा लिया था और शेन जब टैप करने ही वाले थे, तो एक दम से ही ट्रिपल एच ने पीछे से आकर कर्ट एंगल को पेडीग्री दी, उसके बाद उन्होंने शेन को एंगल के ऊपर रखकर उन्हें पिन करके मैच से बाहर किया।
इसके बाद ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को पेडीग्री दी और उन्हें पिन करते हुए रॉ को इस मैच में विजयी बनाया। हालांकि जिस तरह से पहले हंटर द्वारा एंगल को पेडीग्री देना और फिर स्ट्रोमैन ट्रिपल एच के ऊपर हमला करने का क्या नतीजा निकलता है। जो भी हों, कल होने वाली रॉ में बहुत सी नई कहानियों के ऊपर से पर्दे उठ सकते हैं।