टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन: Survivor Series पर कौन किसके ऊपर कितना भारी ?

20171114_SurvivorSeries_MensMatch--df90f3fc4957b2de8f1e32caba8b2954

टीम स्मैकडाउन

wwe_survivor_series_2017_elimination_men

सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की कप्तानी करेंगे ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन और उनके अलावा टीम में शामिल हैं 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, बॉबी रू़ड और मौजूदा समय में फ्री एजेंट की भूमिका निभाने वाले 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना। आइए नजर डालते हैं टीम स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स के सर्वाइवर सीरीज़ में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर: शेन मैकमैहन : शेन मैकमैहन ने आजतक तीन सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्हें दो में हार तो एक में जीत नसीब हुई है। हालांकि शेन को वो इकलौती जीत पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ के खिलाफ 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में ही मिली। जॉन सीना: जॉन सीना ने 15 साल के अपने करियर में 10 सर्वाइवर सीरीज मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें से उन्हें 9 में जीत, तो वो आजतक एक ही बार हारे हैं। इसके अलावा वो 5 बार सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में भी हिस्से ले चुके हैं। रैंडी ऑर्टन: रैंडी ऑर्टन ने अपने पूरे करियर में अबतक 12 बार सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया है, जिसमें से उन्हें 8 में जीत, तो 4 में हार नसीब हुई है। इसके अलावा वो 9 बार एलिमिनेशन मैच का भी हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें मिस्टर सर्वाइवर सीरीज भी कहा जाता है। शिंस्के नाकामुरा: शिंस्के नाकामुरा अपने WWE करियर के पहले सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी का हिस्सा होंगे। बॉबी रूड: शिंस्के नाकामुरा की तरह बॉबी रूड भी इस साल सर्वाइवर सीरीज का अपना पहला मैच लडेंगे।