ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE का दानव कहा जाता है लेकिन इस दानव को TLC पीपीवी में केन, मिज, सिजेरो और शेमस ने काफी मारा था, उसके बाद गार्बेज ट्रक में फेंक दिया था। जिसके बाद अनुमान लगाया गया था कि स्ट्रोमैन की जल्द वापसी नहीं होगी। फिलहाल , ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते की रॉ में वापसी करते हुए मिजटूराज पर अटैक कर दिया।
सबसे ज्यादा निगाहें अब ब्रॉन स्ट्रोमैन पर है क्योंकि सर्वाइवर सीरीज का काउंटकाउड शुरु हो गया है लेकिन अभी तक सही माइनों में इस सुपरस्टार का प्लान सामने नहीं आया है। TLC के अटैक के बाद कयास लगाया जा रहा था कि अगले महीने की सर्वाइवर सीरीज में स्ट्रोमैन और केन का घमासान मैच देखने को मिल सकता है।
इस बार के एपिसोड में केन के खिलाफ ब्रॉन का कोई बिल्ड अप नहीं दिखाया गया। जिसको देखकर अब लग रहा है कि स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में स्मैकडाउन के खिलाफ होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बन सकते हैं। फिलहाल, इस प्लान की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, इसे एक अफवाह के रूप में देखा जा रहा है।