सर्वाइवर सीरीज़ के समय में बदलाव, 4 घंटे का होगा शो

Ankit

30वीं WWE सर्वाइवर सीरीज 20 नंवबर 2016 को एयर कनाडा सेंटर टोरंटो में होने वाली है। ये पे-पर-व्यू करीब 4 घंटे का होने वाला है, जिसमे एक घंटे का प्री शो होगा। पिछले साल से WWE में चलन रहा है कि शो 4 घंटे का होता है। इससे पहले समरस्लैम 4 घंटे की हुआ थी। 2016 सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैचों के लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

फिलहाल, अभी तक गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर के मुकाबले का ऐलान हुआ है और इस मैच को मेन इवेंट माना जा रहा है। वहीं खबरों के मुताबिक 3 टैग टीम मैच होने वाले है। इन तीन मैच में रॉ के सुपरस्टार स्मैकडाउन के रैसलर्स के खिलाफ लड़ते दिखेंगे जिसमे मैंस, विमेंस और टैग मैच होेने वाले हैं। निक्की बैला स्मैकडाउन की विमेंस टीम को लीड करेंगी तो हाइप ब्रॉस और रायनो, हीथ स्लेटर टैग मैच खेलेंगे। इस रविवार(भारतीय समयानुसार सोमवार) रॉ को पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल इवेंट के बाद उम्मीद की जा रही है कि सर्वाइवर सीरीज का काम शुरु हो जाएगा। खैर, रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही इस साल अलग हो गए थे लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ब्रांड मिलकर सर्वाइवर सीरीज में क्या धमाल करते है।