काई सालों से सर्वाइवर सीरीज़ WWE के सबसे बड़े पे पर व्यू में से एक बन गया है। इसकी महत्वता भी रेसलेमनीय, रॉयल रंबल और समरस्लैम जैसी होती जा रही है। WWE का ये पे पर व्यू कुछ खास लड़ाई का गवाह रहा है। ये चारों पे पर व्यू हमेशा यूनाइटेड स्टेट्स में होते हैं। लेकिन इस बार पता चल रहा है की सर्वाइवर सीरीज़ यूनाइटेड स्टेट्स में नहीं होगी, निश्चित हो गया है की ये कनाडा में होगी। सर्वाइवर सीरीज़ नवम्बर में होती है। पिछली बार रोडब्लॉक जैसा बड़ा इवैंट कनाडा में हुआ था, इसमें डीन एम्ब्रोज़ और ट्रिपल एच जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन कनाडा को पिछले 10 सालों से एक भी बड़ा पे पर व्यू नहीं मिला है। पिछले बार अन्फ़ोरगिविन जैसा पे पर व्यू 2006 में हुआ। कनाडा पहले भी सर्वाइवर सीरीज़ को होस्ट कर चुका है। ये मोंट्रियल में हुई थी। जिसे लोग मोंट्रियल स्क्रूजॉब के नाम से जानते हैं। यहाँ हिटमैन की शॉन माइकल्स से विंस मैकमैहन की बेईमानी से हार हुई थी। अब देखते हैं की इस बड़े इवैंट में कौन से स्टार हिस्सा लेंगे, वैसे अभी कनाडा से केविन ओवन्स, और नटालिया जैसे बड़े स्टार्स WWE में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।