हाई फ्लाइंग मूव्स पंसद करने वाले ज्यादातर फैंस कलिस्टो को पंसद करते हैं। कलिस्टो अपनी फिलिपिंग एंट्री के लिए जाने जाते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर प्री-शो में कलिस्टो का मुकाबला WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एंजो अमोरे से हुआ। जैसा कि आप जानते हैं कि कभी-कभी WWE सुपरस्टार के लिए एंट्रेंस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि एंट्रेंस से ही पहला इंप्रैशन फैंस पर पड़ता है। सर्वाइवर सीरीज पर प्री-शो के दैरान जब कलिस्टो ने हाई फ्लाई रिंग में एंट्री की तब वह रिंग के पहले रोप पर फंस से गए लेकिन किसी तरह से उन्होंने खुद को संभालते हुए रिंग में एंट्री की। कलिस्टो ने अपनी इस गलती को छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह कैमरे की नज़र से नहीं बच पाए और उनकी ये गलती कैमरे में कैद हो गई। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में कलिस्टो जिस तरह की शुरुआत करना चाहते थे, वैसे वह कर नहीं पाए। एंजो अमोरे के खिलाफ मैच से पहले रिंग एंट्रेंस के दौरान उनकी ये गलती उन पर जरुर भारी पड़ी। हालांकि पूरे मैच के दौरान कलिस्टो ने कोई गलती नहीं की लेकिन बावजूद इसके रिंग एंट्रेंस की गलती ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। Is the original Sin Cara now playing the role of Kalisto? ???#SurvivorSeriespic.twitter.com/AiWO0K6F6p — It Was Three (@ItWasThree) November 20, 2017 इस गलती के बाद कलिस्टो अपनी रिंग में करने वाली हाई-फ्लाइंग एंट्रेंस को नहीं बंद करेंगे। एंजो अमोरे के खिलाफ हुए इस मैच में कलिस्टो की हार हुई। This is a feeling I’ve experienced too often you disgusting sneaky squirrel..This is not an end. No he terminado, #MenzoAmore #SurvivorSeries — KALISTO (@KalistoWWE) November 20, 2017 हम समझ सकते है कि कलिस्टो को इस गलती के बाद काफी अफसोस होगा लेकिन फिर भी उन्होंने मैच में शानदार खेल दिखाया।