स्पोर्स्टकीडा ने इस साल इंडियन ओलंपिक मेडलिस्ट से पूछा था कि क्या वो WWE के साथ नाता जोड़ेंगे लेकिन तब जवाब सामने नहीं आया था। हालांकि, अब मान जा रहा है कि 33 साल के सुशील कुमार साल 2017 के नवंबर में प्रो-रेसलिंग का हिस्सा बन जाएंगे। इससे पहले सुशील इस फैसले को सही तरीके से नहीं ले पा रहे थे, क्योंकि पहलवान सुशील के पास कई प्रो-रेसलिंग जैसे WWE और TNA के कॉन्ट्रैक्ट सामने आ रहे थे, लेकिन अब लगभग तय हो गया है कि सुशील WWE में डेब्यू करने वाले है। सुशील के जानकार ने स्पोर्ट्कीडा से कहा " सुशील को अक्टूूबर से WWE के अधिकारी संपर्क कर रहे थे, लेकिन उस वक्त कुछ मामलों को लेकर इस मुद्दे पर सहमति नहीं हो पाई थी, लेकिन बार-बार बात करने से सभी बातें साफ हो गई। हालांकि सुशील इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ अपनी प्रोफेशनल रेसलिंग को भी करते रहना चाहते है। सुशील रियो ओलंपिक में क्वॉलिफाइ करने में असफल रहे थे, उसके बाद नारसिंह का पूरा विवाद जिसके कारण भारत एक भी मेडल नहीं ला पाया था। इस पूरे मुद्दे की वजह से सुशील जल्दी किसी चीज के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।" साथ ही कहा कि" हमने एक आमाउंट तय कर लिया है, लेकिन अभी सुशील पूरी तरह से फैसला लेंगे। WWE कैंप ने हमारी सारी बातों को माने हुए हरी झंडी दे दी है। अब हम लोग साल 2017 का लक्ष्य बना रहे हैं। हालांकि हमें देखना है कि इस साल सुशील के कितने इवेंट है उस हिसाब से हम सब तय करेंगे। लेकिन हां, हम इन सभी संभावनाओं से इनकार नहीं कर रहे है। " WWE जाने माने इंडियन रैसलर्स को तलाश कर रही हैं, जिससे इंडियन-अमेरिकन के बीच उनकी ब्रैंड वेल्यू बने। हालांकि कुछ ही रैसलर्स से मिल पाए और कुछ ही उन्हें प्रभावित कर पाए। WWE के मुताबिक सुशील कुमार रैसलिंग की दुनिया में दूसरे कर्ट एंगल साबित होंगे। खैर, सुशील अभी नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रैनिंग कर रहे हैं। सुशील आने वाली प्रो-रैसलिंग लीग का हिस्सा नहीं है, उन्होंने इस तरह के इवेंट पर जाने मान कर दिया है।