ओलंपिक चैम्पियन सुशील कुमार को पूर्व WWE चैम्पियन ने चेतावनी दी

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय रैसलर सुशील कुमार, जोकि अमेरिकन रैसलिंग कंपनी WWE के साथ जुडने का मन बना रहे है, उन्हें पूर्व WWE सुपरस्टार "ग्रेट खली" से चेतावनी मिली। WWE के टैलंट और डेवलपमेंट के हैड केयोन केमन ने छत्रसल स्टेडियम में भारतीय रैसलर से मुलाक़ात की, मुलाकात के समय सुपर स्पोर्ट्स के हेड रमन रहेजा भी मौजूद थे, जोकि उनकी कंपनी सुशील कुमार को मैनेज भी करती है। रमन रहेजा ने इंडिया टुडे से कहा, "हाँ शुरुआत तो हुई है। हमने WWE के टैलंट और डेवलपमेंट हेड से मुलाक़ात की, जो हमसे आज मिलने आए थे। चीजें पॉजिटिव नज़र आ रही है और इसलिए हम इसमें दिलचस्पी भी दिखा रहे है। कुछ भी फाइनल करने से पहले हम बाकी पहलू पर भी ध्यान देंगे।" पूर्व WWE चैम्पियन ग्रेट खली ने सुशील कुमार को चेतावनी दी और कहा कि उनके लिए अमेरिकन रैसलिंग में नाम कमाना बहुत ही मुश्किल होगा। खली ने इंडिया में हेल्थ और फिटनेस को प्रोमोट करने के लिए एक मुहिम चलाई हुई है। खली ने कहा, " इंडिया में बाकी देशों की तुलना में फिटनेस को लेकर इतनी जागरूकता नहीं है। हमें इसलिए ओलंपिक में इतने मेडल नहीं मिलते, क्योंकि हमारे यहाँ फिटनेस को लेकर कल्चर नहीं है। इसलिए हमने मेरे नाम से जगह-2 जिम खोलने का फ़ैसला किया है।" खली जो चाहते है कि उनके साथी देशवासी WWE से जुड़े, लेकिन उन्होंने यह बात कही कि उम्र उनके साथ नहीं है, इसलिए उनके सफल होने के चांस कम है। खली ने इंडिया तुड़े से कहा, "सुशील को WWE में जाते देखना अच्छा है। लेकिन WWE में सफल होने के लिए आपको जल्द ही कंपनी से जुड़ना होता है, यह मेरी निजी सोच है। सुशील ने WWE में जाने में देरी कर दी, इसके लिए उनके लिए सफल होना थोड़ा मुश्किल होगा। मैं खुद ही किसी और को मेरे बाद WWE रिंग में देखना चाहूँगा।" लेखक- चन्द्र मौली दास, अनुवादक- मयंक मेहता