जेम्स एल्सवर्थ अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि उनके ऊपर लगा सस्पेंशन ख़त्म हो चुका है। उन्हें 4 जलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था। एल्सवर्थ ने भी अपने सस्पेंशन के ख़त्म होने के बाद ट्वीट किया था, जिसे की बाद उन्होंने डिलीट भी कर दिया। जैसे की ऊपर बताया गया है कि एल्सवर्थ को पिछले महीने डेनियल ब्रायन ने सस्पेंड किया था। द चिन्लेस वंडर को 30 दिन के सस्पेंशन के अलावा 10,000 $ का जुर्माना भी भरना पड़ा। एल्सवर्थ के ऊपर फाइन और उन्हें सस्पेंड विमेंस मनी इन द बैंक रीमैच के दौरान दखल देने के कारण किया गया। एल्सवर्थ ने इसके अलावा सबसे पहले विमेंस मनी इन द बैंक मैच में भी अहम किरदार निभाया था, जहां उन्होंने कार्लेमा को जिताने में महत्वपूर्व किरदार निभाया। एल्सवर्थ का 30 दिन का सस्पेंशन 4 अगस्त को ख़त्म हुआ, WWE सुपरस्टार ने अपने फैंस को ट्वीट के जरिए इस बात को याद भी दिलाया, जिसे कि बाद में डिलीट कर दिया गया। सस्पेंशन के खत्म होने के बाद एल्सवर्थ अब इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एक बार फिर नजर आ सकते हैं और 8 अगस्त को होने वाले एपिसोड में वो कार्मेला से साथ जुड़ सकते हैं। इससे पहले भी पिछले महीने एल्सवर्थ ने अपनी निराशा इस तरह दिखाई थी और उन्होंने ट्वीट किया था कि उन्हें WWE में एक साल पूरा होने वाला है और वो इस खुशी को स्मैकडाउन लाइव में सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। एल्सवर्थ एक बार फिर कार्मेला के साथ कहानी में आ सकते हैं। हालांकि अब उनके रिलेशन में काफी हद तक परिवर्तन आ सकता है। कार्मेला के पास उनका मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हैं और हो सकता है कि वो एल्सवर्थ के साथ ना चाहें। एल्सवर्थ के वापस आने से निश्चित ही कार्मेला को फायदा मिलेगा और उनकी मदद से वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन कर पाएंगी। एल्सवर्थ के साथ उनके रिश्ते के कारण उन्हें टीवी पर पूरा टाइम मिलेगा। इसके साथ ही कार्मेला इस बात की भी उम्मीद कर रही होंगी कि एल्सवर्थ उन्हें चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाएं।