इस हफ्ते स्मैकडाउन में कई रेसलर्स की वापसी देखने को मिली। गोल्डबर्ग के साथ साथ द बैला ट्विन्स भी शो में नज़र आई थीं। इसके अलावा स्मैकडाउन में एक बड़ा मैच हुआ। नेओमी और कार्मेला ने एक दूसरे का सामना किया और इस मैच के विजेता को सुपर शोडाउन में बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलता। जानकारी के लिए बता दें की आजतक सऊदी अरब में कोई विमेंस टाइटल डिफेंड नहीं किया गया है। ये WWE के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Super ShowDown से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड ने फैंस को किया निराश, ट्विटर पर जताई नाराज़गी
आइये जानें इस हफ्ते के लिए शो के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया:
#5 सऊदी अरब में नहीं होगा टैग टीम टाइटल चेंज
द उसोज़ ने स्मैकडाउन की शुरुआत की। उन्होंने एक पार्टी रखी थी और फिर उन्हें द न्यू डे, द मिज़ और जॉन मॉरिसन और डॉल्फ जिगलर और रोबर्ट रूड ने भी जॉइन कर लिया। कुछ समय बाद इन टीम्स के बीच मैच देखने को मिलता है।
द उसोज़ और न्यू डे मिलकर रूड, जिगलर, मिज़ और मॉरिसन को हरा देते हैं। सुपर शोडाउन में न्यू डे का मैच मिज़ और मॉरिसन के खिलाफ होने वाला है। ये टीम अपनी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेगी। हालाँकि ऐसा नज़र आता है कि सऊदी अरब में मिज़ और मॉरिसन मैच नहीं जीतेंगे। इस टीम के पास मोमेंटम की कमी है और इस वजह से WWE द न्यू डे को ही चैंपियन बनाए रखना चाहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं