WWE TLC के बाद ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड है और ब्लू ब्रांड का पूरा ध्यान रॉयल रंबल के बिल्ड अप पर होगा। अब स्मैकडाउन ने एक बड़े मैच का एलान कर दिया है , जिसमें टैग टीम चैंपियन न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) अब सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में लड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि न्यू डे ने TLC में द रिवाइवल के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था। ये भी पढ़ें-WWE Year Ender: 6 सुपरस्टार्स जिनके लिए साल 2019 निराशाजनक रहाTOMORROW NIGHT: #SmackDown #TagTeamChampions #TheNewDay @WWEBigE & @TrueKofi will square off against #ICChampion @ShinsukeN & @WWECesaro! cc: @SamiZayn https://t.co/YoZmd7OZMZ— WWE (@WWE) December 19, 2019न्यू डे की टीम में इस वक्त जेवियर वुड्स नहीं है क्योंकि उन्हें चोट आई है। वुड्स को ये गंभीर चोट ऑस्ट्रेलिया में हुआ लाइव इवेंट के दौरान लगी थी। रिपोर्ट्स की माने तो वुड्स को लंबे वक्त तक रिंग से दूर रहना होगा। वहीं जेवियर वुड्स ने अपनी चोट पर अपडेट दिया है। सही बताऊं तो मुझे भी नहीं पता कि मेरी वापसी कब होगी, लेकिन ये काफी खतरनाक है। मैं अपनी चोट को ठीक करने के लिए सब कुछ कर रहा हूं। क्या पता मैं 4 से 5 महीनों में वापसी कर सकूं या फिर नहीं। या तो मेरी वापसी अगले साल सर्वाइवर सीरीज तक होगी या फिर मैं रेसलमेनिया तक भी फिट हो सकता हूं। खैर, वुड्स की गैरमौजूदगी से न्यू डे में खाली पन साफ दिख रहा है लेकिन देखना होगा कि स्मैकडाउन में होने वाले इस नॉन टाइटल मैच में क्या होता है।