रॉयल रंबल,रैसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE का सबसे बड़ा इवेंट मनी इऩ द बैंक होता है। इस बार दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स इस पीपीपी में हिस्सा लेंगे। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड का यहां मैच होगा। मनी इन द बैंक 2018 में दो मनी इन द बैंक लैडर मैच होंगे। मैन और विमेन दोनों लैडर मैच यहां होंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर डेव मैल्टजर के अनुसार तीसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच भी इस इवेंट में हो सकता हैं। हालांकि कर्ट एंगल ने ये एलान कर दिया है कि इस बार मैन और विमेन लैडर मैच का आयोजन होगा। रिपोर्ट में ये लिखा गया है कि मनी इन द बैंक के लिए तीन मैचों को एडवर्टाइज किया जा रहा है। अफवाहों की मानें तो WWE दो मैन मनी इन द बैंक लैडर मैच कराएगा जबकि एक विमेन मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक तीसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच टैग टीम डिवीजन में होगा। PW Insider के माइक जॉनसन ने भी इस बात को कहा है कि तीसरा मनी इऩ द बैंक टैग टीम लैडर मैच होगा।