प्रो-रैसलिंग में सुपरस्टार्स के करियर में काफी उताड़-चड़ाव आता है। वो अपने शानदार करियर को देखते है तो कभी कुछी ही हफ्तों में उनके साथ बुरा हो जाता है। कभी उन्हें जीत मिलती है तो कभी लगातार हराना पड़ता है। यहीं काम क्रिएटिव स्टॉफ का होता है कि कैसे वो सभी को इस्तेमाल करें। वहीं ताजीरी ने ECW से करियर की शुरुआत की जिसके बाद WWE में कदम रखा, जिसमें उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीती और टैग टीम विजेता भी रहे वहीं क्रूजरवेट चैंपियनशिप में तीन बार हिस्सा लिया। ताजीरा ने 11 साल बाद क्रूजरवेट क्लासिक के लिए WWE में वापसी की है। ताजीरी की वापसी शानदार रही थी लेकिन उन्हें दूसरे राउंड में ग्रान मैटालिक से हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में एलान किया गया था कि ताजीरी 205 लाइव क्रूजरवेट के एक्सक्लूूसिव शो में दिखेंगे, लेकिन अब तय कर दिया गया है कि वो NXT के अगले एपिसोड में आने वाले है जो जापान में होने वाला है।
जापान में होने वाले एपिसोड में ताजीरी अकिरा टोस्वा के साथ टीम बनाएंगे जिसमे उनका सामना #DIY के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। "12 दिसंबर 2005 में ताजीरी WWE में आखिरी बार दिखे थे, जिसके बाद वो जापान काम करने चले गए। अब ताजीरी अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रहा है।" 46 साल के ताजीरी का करियर प्रो-रैसलिंग में ज्यादा नहीं बचा है। हालांकि ताजीरी को रिंग में फिर से देखना दिचलस्प होगा। ताजीरी जैसे दिग्गज का क्रूजरवेट में नाम जुड़ने से यंग सुपरस्टार को प्रेरणा मिलेगी, और उनके लिए भी ये अनुभव रोमांचक होगा।