रैसलिंग जोन डॉट कॉम के मुताबिक WWE दिग्गज तजीरी ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन तजीरी क्रूजरवेट क्लासिक में हिस्सा ले रहे हैं और वो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद WWE के साथ ही रहेंगे। 23 जून को हुए पहले राउंड के मैच में उन्होंने डैमियन स्लेटर को हराया। 45 साल के तजीरी ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डैब्यू 1994 में किया था। पहले वो किकबॉक्स बनना चाहते थे। वो मैक्सिकन प्रोमोशन CMLL, ECW और उसके बाद इंडी सर्किट में लड़े। उसके बाद WWE ने उन्हें साइन कर लिया। उन्होंने 24 मई 2001 को WWF के कमिश्नर विलियम रीगल के असिस्टेंट के तौर पर डैब्यू किया था। तजीरीर ने एक्स पैक को हराकर अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी, जोकि लाइव हैवीवेट चैंपियनशिप थी। 2001 में एक्स पैक द्वारा WCW द्वारा क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद दोनों का 2001 की समरस्लैम में मैच हुआ। इस मैच में तजीरी की हार हुई। तजीरी इसके बाद कुछ सालों तक क्रूजरवेट चैंपियनशिप में काफी मजेदार फाइट्स में नजर आए। उन्होंने बिली किडमैन, जैमी नोबल और हरीेकेन के साथ फाइट्स की। एडी गुरेरो के पार्टनर के रूप में उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 2005 में WWE से जाने के बाद तजीरी ने NJPW और TNA में भी फाइट की है।