Create

नए साल में डेब्यू करेंगे ताजीरी

Ankit
tajiri-and-tozawa-1482901291-800

पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन ताजीरी के वापसी का प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। ताजीरी क्रूजरवेट डिवीजन के क्रूजरवेट एक्सक्लूसीव शो 205 में आने वाले है। लेटेस्ट 205 के एडिशन के बाद उनकी तारीख को तय कर दिया गया है। ताजीरी WWE और 205 में 3 जनवरी 2017 में डेब्यू कर लेंगे। WWE क्रूजरवेट क्लासिक में ताजीरी ने वापसी की थी लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें ग्रान मेटालिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ताजीरी NXT की हिस्सा बने थे जहां उन्होंने अकिरा के साथ टीम बनाई थी और जॉनी और टोमासो के खिलाफ मैच खेला था। . ताजीरी ने कंपनी में जून में वापसी की थी लेेकिन उस वक्त सिर्फ दो मैच खेलें। दोनों ही मुकाबले में ब्रायन कैन्ड्रिक के खिलाफ हुए। हालांकि ये इसलिए हुआ क्योंकि उस वक्त सभी NXT सुपरस्टार्स प्रमोशंस में बीजी थे। WWE के पास क्रूजवेट को लेकर सिर्फ तीन स्टोरीलाइन है जिसमें जैक ग्लाहर और डेवारी, नोआम डार जो अपने प्यार के लिए कैंड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं नेविल क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए रिच स्वान से झगड़ा कर रहे हैं। ताजीरी के आने से स्टोरीलाइन ज्याद दिलचस्प हो जाएगी। जब से ताजीरी और टोजोवा ने टीम बनाई है तभी से उन्हें कंपनी ने द बॉलीवुड ब्वॉज के खिलाफ मैच दिए हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या रॉ ताजीरी को अपने शो में रखेगी या फिर ताजीरी दोनों शो में दिखेंगे। ताजीरी एकमात्र ऐसे रैसलर है जिन्होंने WWF में लाइट वेट हैवीवेट चैंपियनशिप जीती, यूएस चैंपियन का खिताब जीता, विलियम रिगल और एडी गुरेरो के साथ टैग टीम चैंपियशिन का हिस्सा रहे।

youtube-cover

ताजीरी करीब 20 साल से रैसलिंग कर रहे हैं, जैसे अमेरिका , TNA इम्पैक्ट , ECW में हिस्सा रहे चुके है। जापान में बिग जापान प्रो रैसलिंग में ताजीरी ने कई चैंपियनशिप जीती। वहीं फैंस एक बार फिर ताजीरी को देखकर काफी खुश होंगे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment