रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर की हाल ही की रिपोर्ट में उन्होंने माना है कि शिंस्के नाकामुरा WWE चैंपियन जिंदर महल को समरस्लैम पीपीवी में हराने में नाकामयाब हो सकते हैं। काफी सारे फैंस मान रहे है कि ये टाइटल बदल जाएगा क्योंकि बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश करवा सकते हैं और नए चैंपियन के रुप में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE में जिंदर महल या फिर बैरन कॉर्बिन को चैंपियन बनाना एक ही बात है , लेकिन जिंदर महल को चैंपियन बनाए रखने से कंपनी को भारत में दर्शकों का फायदा हो रहा है जिसके कारण वो अभी कुछ वक्त तक जिंदर के हाथों में खिताब देखना चाहते हैं। मेल्टजर के मुताबिक जिंदर के चैंपियन बनने के बाद स्मैकडाउन की रैटिंग्स भी खराब नहीं हुई तो WWE अपने प्लान में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहा है। इससे पहले काफी सारी रिपोर्ट्स सामने आई थी, कि कंपनी चैंपियनशिप के साथ भारत में व्यूअरशिप को लेकर ज्यादा खुथ नहीं है लेकिन अब मामला ठीक लगा रहा है। इससे पहले हमारे सूत्रों ने बताया था कि जिंदर महल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ समरस्लैम में हार मिलेगी लेकिन उसी वक्त बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश करवा कर जीत हासिल करेंगे। फिलहाल इस प्लान पर रोक लगती हुई नजर आ रही है। जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप मैच में हराकर सभी को चौंका दिया था। उसके बाद जिंदर ने मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन को मात दी फिर बैटग्राउंडन में पंजाबी प्रिजन मैच में भी जिंदर के आगे रैंडी ऑर्टन जीत नहीं पाए। हालांकि जिंदर ने जब जब जीत हासिल की है तब उनका साथ सिंह ब्रदर्स या फिर द ग्रेट खली ने दिया है। देखना होगा कि समरस्लैम में जिंदर अपने दम पर कुछ कर पाते या फिर फैंस को नया चैंपियन मिल जाएगा।