पिछले कुछ सालों में टैमिना और नेओमी मेन रोस्टर में सबसे कम इस्तेमाल की गई महिला रैसलर्स हैं। टैमिना का लुक काफी अलग है, जो उन्हें बाकी स्टार्स से अलग करता है। एजे ली की बॉडीगार्ड होने पर ही उनका सही इस्तेमाल किया गया था। पिछले साल उन्होंने साशा बैंक्स और नेओमी के साथ मिलकर टीम B.A.D बनाई। रोड टू रैसलमेनिया के दौरान साशा ग्रुप से अलग हो गई। फास्टलेन में साशा और बैकी के साथ टैमिना और नेओमी का मैच हुआ। रैसलमेनिया 32 में 10 डीवाज़ टैग टीम मैच में वो लाना, नेओमी, समर रेय और एमा के साथ थीं। रैसलमेनिया के बाद टैममिना टीवी पर नजर नहीं आई। मई में पता चला कि उनकी घुटने की सर्जरी हुई है। नेओमी की चोट की वजह से टीम B.A,D. टूट गई थी। नेओमी की स्मैकडाउन लाइव में अच्छी वापसी हुई। टैमिना सर्जरी के बाद से चोट से उबरने की कोशिश में लगी हैं। टैमिना ने अपनी रिकवरी पर अपडेट देते हुए कहा कि वो मियामी में फिजीकल थेरेपी करवा रही हैं। वो नहीं जानती कि उनकी वापसी में कितना समय लगेगा। I have been getting a lot of questions regarding my return to the ring. Here's an update.... P.S. THERES ONLY ONE.... ?#PolynesianGoddess ?? A video posted by SaronaSnuka (@saronasnukawwe) on Sep 19, 2016 at 3:03pm PDT टैमिना वापसी करने के बाद किस ब्रैंड का हिस्सा होंगी, ये देखने वाली बात है। एमा वापसी करने के बाद रॉ में जाएंगी, ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि टैमिना स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगी। टैमिना के स्मैकडाउन में आने से रोस्टर को मजबूती मिलेगी। टैमिना का लुक काफी अच्छा है और नाया जैक्स की तरह डॉमिनेटिंग फॉर्स बन सकती है। टैमिना 38 साल की हैं और वो पिछले 6 सालों से WWE का हिस्सा हैं। WWE अगर टैमिना को अच्छा मौका देगी तो वो उसका लाभ उठा सकती हैं। ब्रैंड स्पलिट के बाद दूसरी रैसलरों की तरह ही उन्हें भी फायदा होगा।