Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बहुत लंबे समय से WWE में अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। वो पेबैक (Payback 2020) से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप भी उन्हीं के पास है। हालांकि रोमन अधिकतर स्मैकडाउन (SmackDown) पर नज़र आते हैं, लेकिन पूर्व Impact Knockouts वर्ल्ड चैंपियन ताशा स्टील्ज़ (Tasha Steelz) का मानना है कि ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत रॉ (Raw) सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों हो सकता है।रोड्स को Hell in a Cell 2022 के मैच की तैयारी करते समय चोट आ गई थी। वो तभी से चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। Busted Open को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ताशा स्टील्ज़ ने कहा:"कोडी रोड्स वापसी करेंगे और एक बार फिर खुद को टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड टाइटल्स को जीतेंगे।"iso 🕷🕸@italkwrasslinFor now it’s uncertain but who would you have Roman face at WrestleMania 3942128For now it’s uncertain but who would you have Roman face at WrestleMania 39 https://t.co/afnpHqAoWPकोडी रोड्स पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वो यहां WWE चैंपियन बनने के लिए वापस आए हैं। चूंकि उनके पिता डस्टी रोड्स इस चैंपियनशिप को कभी नहीं जीत पाए थे, इसलिए कोडी वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी जीत अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं।स्टील्ज़ ने आगे कहा:"Raw और SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों में उनके वीडियो पैकेज दिखाए गए हैं, जो इस बात का संकेत है कि उनकी वापसी धमाकेदार अंदाज में होगी। वो अगर दोबारा वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के करीब पहुंचना चाहते हैं तो वो अपने पिता के लिए ऐसा जरूर करेंगे।"कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच आगे चलकर किसी इवेंट में बुक होगा, लेकिन ट्राइबल चीफ का ध्यान इस समय केविन ओवेंस पर है, जिनके खिलाफ उन्हें Royal Rumble 2023 में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है।क्या WWE में बहुत जल्द वापस आने वाले हैं कोडी रोड्स?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Look who's on the advertisement truck for #WrestleMania 39 #WWE #CodyRhodes7820Look who's on the advertisement truck for #WrestleMania 39 👀#WWE #CodyRhodes https://t.co/X3rlVxJNpEकुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोडी रोड्स WWE Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के ऑफिशियल पोस्टर में रोड्स का दिखाई देना इस बात का संकेत है कि उनकी वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है।ये सभी बातें दर्शा रही हैं कि रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस के चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आएंगे और उन्हें मेंस रंबल मैच में जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है, इसलिए फैंस को उनकी चौंकाने वाली वापसी के लिए तैयार रहना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।