TAZ के मुताबिक WWE रोमन रेंस को फेस की तरह ही इस्तेमाल करेगी

The Taz Show के एपिसोड में पूर्व ECW चैम्पियन Taz ने बताया कि क्यों WWE रोमन रेंस को इसी तरह बुक करती रहेगी। Taz ने 2000 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए रॉयल रंबल में डैब्यू किया था। अपने डैब्यू मैच में उन्होंने ह्यूमन सुपेल्क्स मशीन कर्ट एंगल को हराया था, जो उस समय तक अविजित थे। taz उसके बाद ECW में जाने के बाद माइक ओसम के साथ अच्छे मैच का भी हिस्सा थे, जोकि उस समय WCW में ECW चैंपियनशिप के लिए कांट्रैक्ट में थे। उस शो के दौरान एक दर्शक ने उठकर Taz से पूछा कि WWE रोमन रेंस को बेबीफेस के तौर पर ही क्यों कुक कर रही है ? Taz ने जवाब दिया कि WWE को पता है कि ऐसे फ़ैसलों का क्या फायदा होता है। उन्होंने जोड़ते हुए कहा विंस मैकमैहन कभी भी फैंस को उनका फ़ैसला बदलने के लिए मजबूर नहीं कर पाएंगे। Taz ने उसके बाद रोमन रेंस की तुलना जॉन सीना से की, जो 2006 में इसी हालात में थे। अंत में Taz ने कहा कि WWE रेंस से सिर्फ यह चाहती है कि रिएक्शन लेकर आए, जो वो करने में कामयाब हो रहे हैं। Taz ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में क्राउड़ के रिएक्शन को देखे, तो रोमन रेंस को जरूरत से ज्यादा ऊपर रखा हुआ है। Taz की राय से पता चलता है कि WWE किस तरह से रोमन रेंस को बुक कर रही है। रोमन को पुश मिलना जारी रहेगा और जॉन सीना के साथ उनकी तुलना बिल्कुल सही है। Taz की राय WWE की बुकिंग डिसीजन को बदलेगा नहीं, लेकिन उससे फैंस की आँखें जरूर खुल जाएंगी। रोमन रेंस मौजूदा समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में चल रहे हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते रेंस को बुरी तरह से चोटिल कर दिया था। इन दोनों का मैच पेबैक पीपीवी में देखने को मिल सकता है।