सर्वाइवर सीरीज को बस दो हफ्ते बांकी है। सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन की टीम लगभग तय हो चुकी हैं। लेकिन रॉ में सिर्फ कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ही नाम तय हुआ था। आज रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल ने अपने सभी साथियों का एलान कर दिया। दरअसल समोआ जो का मैच टाइटस ओ नील के साथ हुआ। समोआ जो ने पीछे से अटैक कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद रिंग में जाकर उन्होंने चैलेंज किया। और एंट्री फिन बैलर ने मारी। बैलर और समोआ के बीच शानदार मैच हुआ। दोनों में से किसी ने भी हार नहीं मानी। दोनों के बाहर बुरी तरह पड़े हुए थे। रैफरी ने दस काउंट कर दिया और मैच बेनतीजा रहा। लेकिन दोनों का गुस्सा एक दूसरे के लिए निकल पड़ा। आलम ये था कि सिक्योरिटी सहित बचाव के लिए कर्ट एंगल को आना पड़ा। मौके पर चौका लगाते हुए कर्ट एंगल ने समोआ जो और फिन बैलर को अपनी टीम में शामिल करने का एलान कर दिया।
जेसन जॉर्डन ने इलियास सैमसन को मैच में हराया। बैकस्टेज में जाकर उन्होंने अपने पिता कर्ट एंगल को इस बारे में बताया। कर्ट एंगल ने उनके काम से प्रभावित होकर पांचवे सदस्य के तौर पर जेसन जॉर्डन को टीम में शामिल कर लिया।
रॉ की टीम सर्वाइवर सीरीज के लिए तैयार हो चुकी हैं। कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, जेसन जॉर्डन और समोआ जो अब स्मैकडाउन की टीम को टक्कर देंगे।
उधर विमेंस डिवीजन में भी रॉ टीम की कप्तान ने आज टीम में तीन दो सुपरस्टार को शामिल किया। असुका और साशा बैंक्स को एलिसा फॉक्स ने अपनी टीम में शामिल किया। जबकि नाया जैक्स को पिछले हफ्ते ही उन्होंने टीम में ले लिया था।