Ted De Biase Junior: WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं और बैकस्टेज नियमों में दी गई ढील के बाद रेसलर्स, कंपनी में अपने काम को खूब इंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब पूर्व WWE सुपरस्टार टेड डी बियासी जूनियर (Ted de Biase Jr) ने कंपनी में वापसी की इच्छा जाहिर की है।आपको बता दें कि बियासी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में एक फैन ने उनसे दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में वापिस के संबंध में सवाल पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा:"ऐसा संभव है।"Robert Parrilla@RobertWWE4life@TedDiBiase @CodyRhodes @WWE Will you ever wrestle again? In WWE?251@TedDiBiase @CodyRhodes @WWE Will you ever wrestle again? In WWE?Ted DiBiase Jr.@TedDiBiase@RobertWWE4life @CodyRhodes @WWE Never say never29413@RobertWWE4life @CodyRhodes @WWE Never say neverWWE में एक-दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे ट्रिपल एच और टेड डी बियासीWWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर और टेड डी बियासी एक-दूसरे से अंजान नहीं हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2009 में द लिगेसी नाम का फैक्शन ने अन्य बेबीफेस सुपरस्टार्स की नाक में दम किया हुआ था। उस समय ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की फ्यूड शुरू हुई थी।चूंकि ऑर्टन और टेड डी बियासी एक-दूसरे के टीम मेंबर हुआ करते थे, इसलिए इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प एंगल देने के लिए 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन को कई बार बियासी का भी सामना करना पड़ा था।SummerSlam 2009 के बिल्ड-अप के दौरान ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने DX का रियूनियन करते हुए द लिगेसी मेंबर्स, कोडी रोड्स और बियासी के साथ फ्यूड शुरू की। SummerSlam में ये दुश्मनी समाप्त नहीं हुई, इसलिए Breaking Point में भी दोनों टीमों का मैच हुआ, जिसमें युवा स्टार्स को दिग्गजों पर जीत मिली थी। इस फ्यूड का अंत Hell in a Cell 2009 में हुआ, जहां सैल के अंदर हुए मैच में DX को रोड्स और बियासी पर जीत मिली थी और इसी मैच में उनकी दुश्मनी का अंत कर दिया गया।टेड डी बियासी जूनियर के आखिरी मैच की बात करें तो उन्होंने जून 2013 में हुए एक लाइव इवेंट में हीथ स्लेटर से मैच लड़ा और उसी साल सितंबर में उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। अब उन्हें इस प्रमोशन को छोड़े करीब 10 साल पूरे होने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।