WWE Draft 2023 के लिए SmackDown में दिग्गज की हो सकती है वापसी, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा 

WWE SmackDown में टेडी लॉन्ग की वापसी की अफवाह है
WWE SmackDown में टेडी लॉन्ग की वापसी की अफवाह है

WWE: WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए ड्राफ्ट (Draft) 2023 की शुरूआत होने वाली है और ड्राफ्ट के जरिए कंपनी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक नए रिपोर्ट की माने तो दिग्गज टेडी लॉन्ग ड्राफ्ट के लिए इस हफ्ते SmackDown में मौजूद रह सकते हैं। बता दें, पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग कई सालों तक WWE के लिए काम कर चुके हैं और उन्हें साल 2017 में हॉल ऑफ फेम में शामिल करते हुए सम्मान दिया गया था।

Ad
youtube-cover
Ad

टेडी लॉन्ग ने कई सालों तक SmackDown के जनरल मैनेजर के रूप में काम करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद WWE ने ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी फिगर को समाप्त कर दिया था। PWInsider Elite की हालिया रिपोर्ट की माने तो टेडी लॉन्ग को इस हफ्ते कॉर्पस क्रिस्टी, टेक्सस में होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के लिए शेड्यूल किया गया है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ब्लू ब्रांड के इस खास एपिसोड के दौरान टेडी लॉन्ग का किस तरह इस्तेमाल करने वाली है। बता दें, टेडी लॉन्ग रिटायर होने के बाद इससे पहले भी खास मौकों पर WWE टीवी पर दिखाई दे चुके हैं।

WWE Draft 2023 के जरिए प्रिटी डेडली का मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है

youtube-cover
Ad

पिछले साल एल्टन प्रिंस & किट विल्सन ने NXT का रूख करते हुए इस ब्रांड में प्रिटी डेडली नाम के टैग टीम के रूप में काम करना शुरू किया था। इसके बाद प्रिटी डेडली ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीतते हुए खुद को टॉप टैग टीम के रूप में स्थापित कर लिया था। बता दें, हाल ही में NXT Spring Breakin इवेंट में जीत के बाद डी'एंजेलो फैमिली ने प्रिटी डेडली को किडनैप कर लिया था और ऐसा लग रहा है कि इसके बाद डी'एंजेलो फैमिली ने प्रिटी डेडली को नदी में डाल दिया था।

इस चीज़ के जरिए शायद प्रिटी डेडली का NXT में रन समाप्त कर दिया गया है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रिटी डेडली का WWE Draft 2023 के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है। हालांकि, यह बात पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि मेन रोस्टर डेब्यू के बाद प्रिटी डेडली को Raw & SmackDown में से किस ब्रांड का हिस्सा बनाया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications